DOABA TIMES LATEST : कैनेडा भेजकर सैटल करवाने के एवज में झांकर देकर 30 लाख की मारी ठगी, मामला दर्ज 

गुरदासपुर  ( Ashwani BUREAU CHIEF) :- विदेश कैनेडा भेजकर सेटल करवाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में थाना सिटी की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस को दी शिकायत में पुरुषोत्तम लाल पुत्र ढेरु राम निवासी भैणी मीलमा ने बताया कि उसके भाई सुरिंदर कुमार व उसके बेटे विशाल ठाकुर को विदेश कैनेडा भेजकर सेटल करवाने के लिए बिक्रम सिंह काहलों व इंद्र सिंह दोनों निवासी दिल्ली व एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 लाख रुपए लिए थे।  उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपितों ने उन्हें जाली टिकटें तैयार करके थमा दी।

मामले की जांच कर रहे एसआई भप्पी मसीह ने बताया कि पीडि़त के ब्यानों के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

Leave a Reply