DOABA TIMES LATEST : ट्राला और कार की भयंकर टक्कर, चार नौजवानों की मौत

GARHDHIWALA/HOSHIARPUR : (YOGESH GUPTA SPL. CORRESPONDENT.) होशियारपुर के कस्बा गढ़दीवाला के पास अडडा रंधावा में एक ट्राला और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आज सुबह अड्डा रंधावा नजदीक घटित हुआ।

 

मृतक व्यक्तियों की पहचान सुरजीत सिंह पुत्न करतार सिंह निवासी कृष्णा नगर पंडोरी गुरदासपुर, राजविन्दर सिंह पुत्न कुलदीप सिंह गांव पुराना शाला गुरदासपुर,राजेश कुमार पुत्न कुलदीप सिंह निवासी फतेहपुर, मनप्रीत सिंह पुत्न रवीन्द्र सिंह निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार कार सवार नौजवान एक विवाह समारोह में शामिल होकर मुकेरियां से वरना कार नंबर पीबी 10 डबल्यू में स्वार होकर वापिस लौट रहे थे कि टराला नंबर पी .बी. 7702 से टक्कर हो गई। हादसा इत्ना भयंकर था कि कार के परखचे उड़ गए। मृत्कों में दुल्हे का भाई भी शामिल बताया जा रहा है।

Related posts

Leave a Reply