DOABA TIMES LATEST : पुलिस ने हत्यारों को काबू नहीं किया तो वह पंजाब भर में अंदोलन छेड़ देंगे-शिव सेना उपाध्यक्ष रनजीत राणा

पुलिस ने हत्यारों को काबू नहीं किया तो वह पंजाब भर में अंदोलन छेड़ देंगे-शिव सेना उपाध्यक्ष रनजीत राणा
होशियारपुर (आदेश परमिंदर सिंह) शिव सेना बाल ठाकरे के उपाध्यक्ष रनजीत राणा ने विदेश से दोआबा टाइमस से एक विशेश बातचीत के दौरान फोन पर बतचीत करते हुए कहा है कि उन्हें भाई मकेश के निधन पर गहरा सदमा पहुंचा है।

 

उन्होंने कहा कि शिव सेना के नेताओं पर निररंतर हमले हो रहे हैं जिसे वह बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार की नालायकी है। उन्होंने कहा कि शिव सेना के नेताओं पर जब भी कोई हमला होता है तो उसको लूट कू रंगत दी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर यह लूट थी तो मुकेश नेयर ने कीमती गहन ेपहने हुए थे लुटेरे वह क्येोो नहीं ले गए। राणा ने कहा कि वह अगले सप्ताह देश लौट रहे हैं और अगर पुलिस ने हत्यारों को काबू नहीं किया तो वह पंजाब भर में अंदोलन छेड़ देंगे जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। उन्होंने दुखी परिवार के साथ गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि वह इस दुख की घड़ी में नेयर परिवार के साथ हैं।

Related posts

Leave a Reply