DOABA TIMES LATEST : 4 महीने से लापता लडकी की लाश मिली, सिर धड से अलग, हाथ व पांव भी गायब 

4 महीने से लापता लडकी की लाश मिली, सिर धड से अलग, हाथ व पांव भी गायब 
गढदीवाला 3/3/2020 :(योगेश गुप्ता) गढ़दीवाला के पास के गाँव वडियाल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कि प्रातःकाल प्रवासी मज़दूर की तरफ से गाँव कालरें  व बडियाल की हदबंदी पर खेतों में सिर धड से अलग तथा हाथ व पांव कटी हुई लाश मिली है।जानकारी अनुसार आज गाँव बडियाल के किसी किसान की तरफ से प्रवासी मज़दूर प्रातःकाल जब गाँव के चलते तरफ शौच के लिए खेतों गया तो उसे एक धड़ दिखाई दिया।

उसने तुरंत अपने मालिक किसान को जानकारी दी। जिस उपरांत गाँव बडियाल के किसान की तरफ से गाँव अरगोवाल के किसी गुज्जर भाईचारों के साथ सबंधित व्यक्ति को उक्त घटना सबंधित सूचित किया। जब सुरमदीन पुत्र बरकत अली (गुज़र विरादरी) हाल निवासी अरगोवाल ने बताया कि जब मैंने आकर देखा तो कपड़ों से मेरी बहन की पहचान हुई। जो कि मेरी बहन कियां (23) 7 नवंबर 2019 शाम 4 बजे घर से पशुओं के लिए चारा लेने गई। परन्तु वह अब तक घर वापस नहीं लौटी। उसने बताया कि हमने  अपने सभी सगे सबंधियें के पास जा कर पता किया परन्तु उस का कहीं भी उसका सुराख़ नहीं मिला। इस सबंधित परिवार ने  8 नवंबर को थाना गढ़दीवाला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसकी मृतक देह गाँव कालरों और गाँव बडियाल के खेतें बीच में से गुज्जरों के डेरे से लगभग 500 मीटर की दूरी से सफ़ेदों में से बरामद  हुई। गाँव कालरा के खेतों में उसकी खोपड़ी और मुँह का हिस्सा मिला,बाकी धड़ गाँव बड्याल के खेतों बीच में से मिला।

इस मौके सुरमदीन पुत्र बरकत अली (गुज़र विरादरी) हाल निवासी अरगोवाल ने कहा कि मेरी बहन का कत्ल करके उसकी लाश फेंकी गई है। हमें इसका इन्साफ मिलना चाहिए। इस मौके उक्त घटनों का पता चलते ही डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल,एस एच ओ गढदीवाला बलविन्दर सिंह भुल्लर,सब इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह धूत ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया और लाश अपने कब्ज़े में ले कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी गई।

Related posts

Leave a Reply