होशियारपुर : (ADESH PARMINDER SINGH) आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे का एक शिष्टमड़ल शिवसेना राज्य उप्प्रमुख रणजीत राणा के नेतृत्व में डिप्टी कमिशनर साहिबा माननीय अपनीत रियात जी से मिलकर एक मांग पत्र दिया गया जिसमें बताया गया कि पिछले महिने 25 जनवरी को देश में नए बनें कानून CAA का विरोध करने के लिए अकाली दल अमृतसर के आगु गुरनाम सिंह और उनकी सहयोगी पार्टीयों में मुख्य आगु अनिल बाघा ने शहर बंद का आह्वान किया था और भाजपा के एक सहयोगी ने अपने साथ कुछ भाजपा नेताओं को लेकर इस बंद का विरोध किया था परन्तू उस अवसर पर दोनों परस्पर विरोधी गुट शहर में हुल्लड़वाजी करते हुए थाना सिटी के सामने इक्कटठे होकर एक दुसरे के खिलाफ़ नारेबाजी की थी और अकाली दल अमृतसर और उसकी सहयोगी पार्टीयों ने CAA कानून का विरोध करने की बजाए हमारे देश के टुकड़े करने की मंशा से किरपाने साथ लेकर उग्र रूप से खालिस्तान के हक में नारे लगाने शुरू कर दिए थे और जनता में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की थी जिसके सबुतो की पुरी रिकार्ड़िग पुलिस विभाग और शहर के कई सी सी कैमरों में रिकार्ड है

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp