DOABA TIMES LATEST : बाइक के चीथड़े उड़ गए, 3 युवकों की दर्दनाक मौत

PATHANKOT (RAJAN VERMA SPL. CORRESPONDENT) पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे पर सरना स्थित बाबा पीरमस्त चौक में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुरू नाभादास कॉलोनी निवासी 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

 

मृतकों की पहचान नाभादास कॉलोनी निवासी भूपिंद्र सिंह सोनू, राकेश कुमार काली और दीपक कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक भूपिंद्र सोनू ट्रांस्पोर्टर का काम करता है और अपने दोनों दोस्तों के साथ 6 बजे सुजानपुर में निजी काम के लिए गया था।

उनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि बाइक के चीथड़े उड़ गए। तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। तीनों युवकों की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची वहां मातम पसर गया।

पूरे क्षेत्र में चीखो-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक अविवाहित था और गुजरात में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था और कुछ दिन पहले बहन की शादी के लिए पठानकोट आया था।

10 फरवरी को बहन की शादी हुई है और अब दीपक वापिस जाने की तैयारी में था। जबकि अन्य दोनों मृतक शादीशुदा हैं।

Related posts

Leave a Reply