DOABA TIMES LATEST : होशियारपुर निवासी; अमृतसर के दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

Jalandhar – (Sandeep Singh Virdi BUREAU/Gurpreet Singh) STAAF REPORTER : अमृतसर के दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। बताया गया कि दोनों संदिग्ध इटली से वापस लौटे थे और अमृतसर हवाई अड्डे पर इनकी जांच हुई थी। बताया गया कि होशियारपुर निवासी इन दोनों के परिजनों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक देश में कोरोना वायरस के 33 मरीज पॉजिटिव पाये जा चुके हैं।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भी दो संदिग्ध मरीज पाये गए हैं। दोनों संदिग्ध हाल ही में इटली से लौटे थे। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित के अमौसी हवाई अड्डे पर दो संदिग्ध लोगों की जांच की गई। ये दोनों मस्कट से लौट कर आए हैं। बता दें चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दुनिया भर में कोरोना वायरस से 100,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं।

Related posts

Leave a Reply