Rajinder Rajan तारागढ:–पठानकोट में लगातार चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है आए दिन चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं पर यहाँ का पुलिस प्रसाशन हमेशा की तरह लकीर ही पीटता रह जाता है आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है बता दे कि देर रात थाना कानवा के अधीन पड़ते अड्डा नरोट वाली पुली पर वीच चोंक से देर रात कुछ चोरों ने एक रैडीमेड कपड़ों की दुकान पर बढ़ी चोरी को अंजाम दिया बताया जा रहा है कि चोर देर रात को एक गाड़ी में आए व दुकान का शटर तोड़ अंदर आए व आते ही पहले चोरों ने दुकान पर लगे सी, सी टीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाया व बाद में महंगे दामों वाले कपड़ो को अपनी गाड़ी में डाला इससे पहले की व पूरी दुकान को साफ करते उन्हें किसी के आने की भनक लग गई ओर व अपनी गाड़ी दौड़ा रफूचक्कर हो गए बताया जा रहा है कि चोर लाखों रुपए का महंगा कपड़ा चुरा ले गए हैं
उधर जैसे ही किसी ने चोरी की जानकारी दुकान मालिक को दी व मौके पर पहुंच गया और आकर पुलिस को सूचित किया पर पुलिस तो मौके पर आई पर वहां पहुंच कर हमेशा की तरह पीड़ितों को दिलासा दिया और फिर लगी लकीर पीटने देखा जाए तो इस शहर में आज कल बहुत चोरी की वारदातें होने लगी है और इन चोरी की वारदातों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज भी होती है पर ज्यादा तर पुलिस के हाथ खाली ही रह जाते हैं और चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं इस चोरी में भी कुछ ऐसा ही हुआ है थाना कानवा के एस, एच, ओ गुलशन कुमार भी वारदात वाली जगह पर लकीर पीटते हुए ही नज़र आए उधर दुकान मालिक व मार्किट के अन्य लोगों ने यहाँ इस चोरी की वारदात सबंधी बताया व आए दिन हो रही चोरी की वारदातों पर चिंता व्यक्त की वहीँ पुलिस प्रसाशन से जल्दी चोरों को पकड़ने की मांग भी की…..

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp