DOABA TIMES RANJI RANA : शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी द्वारा वैलेंटाईन के कार्ड जलाकर भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी: जावेद खान

HOSHIARPUR (ADESH) आज शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी की तरफ से पंजाब के उप-प्रधान रणजीत राणा की अज्ञानुसार शिवसैना नेता जावेद खान की अध्यक्षता में घंटाघर चौंक में वैलेंटाईन के कार्ड फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पहले रणजीत राणा, जावेद खान, सर्बजीत साबी, काका गज्जर, सुमित नाहर, राजकुमार काली तथा भारी संख्या में शिव सैनिकों ने भगत सिंह चौंक पर जाकर भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और पुलवामा में शहीद हुए नौजवानों को याद किया गया।
इस अवसर पर जावेद खान, सर्बजीत साबी, काका गुज्जर, सुमित नाहर ने कहा कि आज के युवा जो वैलेंटाईन मनाते हैं ये अंग्रेज़ों की सोची समझी साजिश है क्योंकि इसी दिन अंग्ऱेज़ों द्वारा 14 फरवरी को ही भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को फांसी की सज़ा सुनाई थी। इस दिन हमको उनकी इस कुर्बानी को याद करना चाहिए क्योंकि उन्होनें चढ़ती जवानी में केवल 23 साल की आयु में अपने आपको देश के लिए कुर्बान कर दिया। आज के नौजवानों नशों को छोड़ कर भगत सिंह के बताये रास्ते पर चलना चाहिए और सीख लेनी चाहिए कि वो भी देश सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लें।
इस अवसर पर सर्बजीत साबी, काका गुज्जर, सुमित नाहर, वीरा, सैम, कुलदीप सिंह, जसपाल सिंह, संदीप जपड़ा, दीपक सैनी, सोना गुज्जर, बिन्दर, अनमोल रावत, दिनेश, जैंकी, राजू, मनी नलोईंया चौंक, बिन्दर, चिन्टू, अमित शर्मा, सन्नी ठाकुर, कमल, रमन, सुनील, लक्की, विक्की, मोहित, राहुल, आर्यन, सुरिन्द्र, विनीत विज, नीरज, संतोख, हरदीप सिंह, भुट्टो, परविन्द्र ठाकुर, जौली, विलियम मलिक, गौरव, लड्डू, दीपा, शाली, मोहित, शमी शर्मा तथा भारी संख्या पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply