DOABA TIMES : एम्ज़ एन.जी.ओ. ने डिप्टी कमिशनर अपनीत रियात द्वारा ओहदा संभालने पर उनका स्वागत किया

HOSHIARPUR (ADESH) एम्ज. एन.जी.ओ. के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने होशियारपुर की नव-नियुक्त डिप्टी कमिशनर अपनीत रियात का स्वागत किया। प्रतिनिधिमण्डल ने डिप्टी कमिशनर होशियारपुर से मांग की कि ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की मुहिंम घर घर तक एन.जी.ओ. के सहयोग से पहुंचाई जाये तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सेवी संगठनों तथा एन.जी.ओ. के सहयोग से उनको अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उनकी सहायता सरकार के प्रोग्रामों के अधीन करनी चाहिए। डिप्टी कमिशनर होशियारपुर को राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन कपूर ने भरोसा दिलाया कि एम्ज़ एन.जी.ओ. लोगों के बेहतरी के लिए ज़िला प्रशासन जो भी मुहिंम चलायेगा एम्ज़ एन.जी.ओ. उनको पूरी तरह से सहयोग देगा।

 

इस मौके पर जोगिन्द्र कौर, सुमन तलवाड़, बलदीप कौर, दलवीर कौर, विनीता शर्मा, दीप भट्टी, अनीता, पूनम तथा एन.जी.ओ. के वार्ड प्रधान तथा अन्य ओहदेदार उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply