DOABA TIMES : करोना वायरस के चलते श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल का श्री हरि नाम संकीर्तन होली महोत्सव किया स्थगित

करोना वायरस के चलते श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल का श्री हरि नाम संकीर्तन होली महोत्सव किया स्थगित
नवांशहर, १४ मार्च (जोशी)
श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के उपप्रधान अंकुश निझावन ने जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी रसिक जनों को सूचित किया जाता है कि श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल की ओर से 15 मार्च को करवाए जाने वाले होली उत्सव को करोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि पूरे भारत में करोना वायरस फैल रहा है इसी के मददेनजर एहतियातन तौर पर तो आप सभी से अनुरोध है कि करोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरते एवं अपनी सेहत का ध्यान रखे। कुछ दिनों के बाद यह कार्यक्रम इसी प्रकार से इसी जगह पर होगा। जिस की आपको सूचना दे दी जाएगी। आप सभी को सुचित किया जाता है कि श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल की ओर से श्री हरि नाम संकीर्तन होली महोत्सव आज 15 मार्च 2020 दिन रविवार समय शाम 6.30 बजे से 10.00 बजे तक मंदिर शिव धाम नेहरू गेट नवांशहर में आयोजित किया जाना था। जिसे अगले कुछ दिनों तक स्थगित कर दिया गया है।

Related posts

Leave a Reply