DOABA TIMES : क्रोना वायरस अवेयरनेस एक्टिविटी करवाई गई

PATHANKOT (RAJINDER RAJAN BUREAU) पठानकोट सिविल सर्जन डॉ विनोद सरीन  के नेतृत्व में आज पठानकोट/ हिमाचल चेक पोस्ट टोल प्लाजा में डॉक्टर सर्वजीत कौर व हेल्थ इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार द्वारा क्रोना वायरस अवेयरनेस एक्टिविटी करवाई गई.

 

वहां तैनात कर्मचारियों को क्रोना वायरस के बारे में जागरूक किया गया और उनको बोला गया कि यदि किसी भी यात्री जो चीन में 1 जनवरी 2020 के बाद गया या आया हो तो तुरंत इसकी सूचना  सिविल  अस्पताल के कंट्रोल रूम नंबर पर दी जाए. इस मौके पर यात्रियों को पेंफलेट्स भी बांटे गए

Related posts

Leave a Reply