DOABA TIMES : गुरदासपुर के एडीसी ( विकास) का हुआ तबादला 

गुरदासपुर के एडीसी ( विकास) का हुआ तबादला 

एडीसी पठानकोट बलदेव सिंह संभालेंगे गुरदासपुर का अतिरिक्त कार्यभार

गुरदासपुर 11 March ( Ashwani) :– पंजाब सरकार की और से गुरदासपुर में तैनात अतिरिक्त उपायुक्त (​विकास) रंधीर सिंह मूधल का तबादला कर दिया गया है। उनकी नियुक्ति गुरदासपुर से अब मुख्य कार्यालय कर दी गई है।

रंधीर सिंह मूधल के स्थान पर पठानकोट के एडीसी बलराज सिंह को गुरदासपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इस संबंधी सीमा जैन वित्तीय कमिशनर की ओर से बुधवार को हुक्म जारी किए गए है।

Related posts

Leave a Reply