DOABA TIMES : गोलीबारी मामले में गायक साजन जौड़ा गिरफ्तार  

गोलीबारी मामले में गायक साजन जौड़ा गिरफ्तार 

Jalandhar – (Sandeep Singh Virdi/ Sukhpal Singh/Gurpreet Singh: सरकार तां साडी अपनी है… गीत से चर्चा में आए पंजाबी गायक साजन जौड़ा को फगवाड़ा सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें 28 फरवरी को एक कारोबारी के घर पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने बाद में मामले का खुलासा करने की बात कही है।
आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में जुटी है। बता दें कि 28 फरवरी की रात को एक कारोबारी रवि स्वानी के घर पर फायरिंग हुई थी, जब वो एक शादी समागम में गए थे। फायरिंग करने वाले हमलावर एक बिना नंबर की कार में आए थे। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन मामला पुलिस के लिए पेचीदगी वाला बन गया था। क्योंकि जिस घर पर हमला हुआ था वो एक कारोबारी परिवार था। उनका किसी के साथ किसी तरह का झगड़ा नहीं था। सूचना मिलने पर एसपी फगवाड़ा मनविंदर सिंह, सिटी थाना प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ पुलिस फोसज़् समेत मौके पर पहुंचे थे और कारतूस के खोल बरामद किए थे। 

Related posts

Leave a Reply