DOABA TIMES : नैशनल स्तर तक खेलों में योगदान डालने वाले अध्यापक सम्मानित

गढदीवाला 25/2/2020 (YOGESH GUPTA spl correspomdent) :65 वीं स्कूल खेलों का जिला स्तरीय इनाम वितरित समारोह सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल चब्बेवाल में जिला शिक्षा अधिकारी सैकैंडरी मोहन सिंह लेहल की अध्यक्षता तथा जिला खेल अधिकारी दलजीत सिंह की देख रेख में करवाया गया। इस इनाम वितरित समारोह में विधायक चब्बेवाल डाॅ राज कुमार चब्बेवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

 

इस मौके डाॅ राज कुमार ने बच्चों को पढाई के साथ साथ खेलों में जिला स्तर, स्टेट स्तर तथा नैशनल स्तर पर बढीया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके स्टेट स्तर तथा नैशनल स्तर तक के खिलाडिय़ों की प्रतिनिधिता करने वाले शरीरिक शिक्षा अध्यापकों  सम्मन पत्र तथा ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके सरकारी मिडल स्कूल मस्तीवाल के पीटीआई रछपाल सिंह सरहाला, पीटीआई जसपिंदर सिंह, पीटीआई जगवीर सिंह, पीटीआई दविंदर सिंह को स्कूल खेलों में नैशनल स्तर तक बढीया योगदान डालने पर सम्मानित किया गया। इस मौके डिप्टी डीईओ राकेश कुमार,प्रिं सैलेंदर ठाकुर, प्रिं धर्मेंद्र, प्रिं मंजू बाला, प्रिं अर्चना अग्रवाल,मैंबर जिला परिषद मनप्रीत कौर, पूरे जिला के खिलाडी तथा शरीरिक शिक्षा अध्यापक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply