DOABA TIMES : प्लेसमेंट कैंप में 32 शार्ट लिस्ट, 5 का मौके पर ही हुआ चयन

होशियारपुर, 27 फरवरी: (ADESH)
पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार  अभियान के अंतर्गत नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से आज प्लेसमेंट कैंप ब्यूरो कार्यालय में लगाया गया, जिसमें आई.टी.आई. पास नौजवानों की विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों की ओर से इंटरव्यू ली गई।

 

जानकारी देते हुए जिला रोजगार सृजन व ट्रेनिंग अधिकारी श्री कर्म चंद ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में 51 रिक्तियों के लिए 92 उम्मीदवारों की ओर से हिस्सा लिया गया, जिसमें 32 उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट किया गया व 5 उम्मीदवारों को मौके पर नौकरी के लिए चुना गया। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में हर सप्ताह एक प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाता है, जिसमें इच्छुक नौजवान हिस्सा ले सकते हैं।

Related posts

Leave a Reply