DOABA TIMES : महिंदर सिंह केपी के चेयरमैन बनने पर वर्करों में खुशी की लहर-एडवोकेट जोशी

होशियारपुर (अदेश परमिंदर सिंह) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्वध्यक्ष महिंदर सिंह केपी को मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से पंजाब टेकिनकिल एजूकेशन बोर्ड का चेयरमैन बनाने व केबिनेट रेंक देने से वर्करों में खुशी का माहौल हैष इन बातों का प्रगटावा करते हुए एडवोकेट रोहित जोशी ने चेयरमैन बने महिंदर सिंह केपी को मुबारकबाद देने के बाद कही।

 

इस दौरान दोआबा टाईम्स से बातचीत करते हुए एडवोकेट जोशी ने कहा कि महिंदर सिंह केपी ने लंबे अर्से तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की है और इस अर्से के दौरान वह बेदाग, इमानदार और उंची शख्शियत के मालिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोआबा में उनका अच्छा जनाधार माना जाता रहा है। इस दौरान उन्होंने कैप्टन सरकार व पार्टीहाईकमान का भी धन्यावाद किया।

इस अवसर पर उनके साथ बलदेव फुगलाणा, दविंदर जट्टपुरी, अमन सरपंच, चौधरी गुरप्रीत सिंह, जतिंदर भोलू, सन्नी राजपूत, परमजीत कलुवाहर, प्रधीप कुमार व कई अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply