DOABA TIMES : स्वामी रूप चंद जैन माडल सीनियर सकैडरी स्कूल बंगा में वार्षिक परिणाम रहा शानदार

स्वामी रूप चंद जैन माडल सीनियर सकैडरी स्कूल बंगा में वार्षिक परिणाम रहा शानदार
बंगा, 13 मार्च (जोशी)
स्वामी रूप चंद जैन माडल सीनियर सकैडरी स्कूल बंगा में वार्षिक परिणाम शानदार रहा। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल की तरफ से घोषित किया गया।  इस मौके स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट श्री जे डी जैन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। श्री जे डी जैन ने करोना वायरैस के चलते सावधानी इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसीपल मंजू मोहन बाला ने स्कूल के बारे जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को सखत मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके एचवोकेट जे डी जैन, प्रबंधक कमेटी के प्रधान कमल जैन, वायस प्रधान अर्पण जैन, मैनेजर संजीव जैन, रोहित जैन, प्रिंसिपल मैडम मंजू मोहन बाला और वायस प्रिंसिपल काजल व अलग अलग वक्तों के तौर विद्यार्थियों को मेहनत व लगन के साथ शिक्षा में फस्ट, सेकंड व थर्ड आने पर सम्मानित किया। इस मौके पर स्टेज का संचालन स्कूल स्टाफ मैडम गुरप्रीत, तलजीत, सुक्खविन्दर, प्रवीण की तरफ से बाखूफी निभाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से ले कर फस्ट तक के सभी विद्यार्थी को गिफ्ट देके सम्मानित किया। इस मौके प्रिंसिपल ने कहा कि नर्सरी और लेकर 12 तक के दाखिले शुरु हैं। इस मौके पर मिठाई बांटकर बच्चों व अभिभावकों का मुंह मिठा करवाया गया।

Related posts

Leave a Reply