DOABA TIMES : हिमालय कला मंच (रजि) का 31 वा मासिक राशन वितरण समारोह किया गया

बटाला (अविनाश) हिमालय कला मंच रजि का31 वा मासिक राशन वितरण समारोह तिथि 01.03.20 रविवार को सुबह 11.00 बजे हिमालय कला मंच के कार्यालय में किया गया  जिस में  शिव सेना बाल ठाकरे के प्रधान श्री रमेश नैयर जी के भाई मुकेश नैयर जी को श्रदांजलि भी दी गयी और प्रशासन से मांग की गई कि मुकेश नैयर के हत्यारो को जल्द से जल्द ऐसी भयानक सज़ा दी जाए कि ऐसा  फिर कोई न कर सके.   कार्यक्रम मे 252 परिवारो को राशन वितरित किया.
  इस मौके पर  लाली कंसराज,जोनी,शमी कपूर, अनूप,रूप लाल,लकी,शिव,डॉ कपिल ,सनी,प्रेम ,पंकज,जयेश,शुभ, शम्मी,मुकेश,राकेश,मोहन,मोहित,कुणाल,नीरज,राम,रूप लाल,संजीव,बिन्नी, शुनहा ,अतुल ,सचिन ,अनिल,अनु , लवली, सुमन आहूजा, अरुणा, ऋतु, नेहा , पूजा, नीलम ,सोनिया , रितिका,अनीता,मनीषा,पुनम,शोभा,राधिका, रवीना,शितु,रजनी,राजविंदर,आधी शामिल हुए

Related posts

Leave a Reply