DOABA TIMES : होशियारपुर ऑटोमोबाइल्स में नई विटारा ब्रेजा की लांचिंग

होशियारपुर (ADESH) भारत की नंबर वन कंपनी मारु ति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के 10 बार के रॉयल प्लैटिनम डीलर होशियारपुर ऑटोमोबाइल्स सिंगड़ीवाला स्थित शोरूम में नई विटारा ब्रेजा की लांचिंग स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर श्री आर.के शर्मा ने पर्दा उठाते हुए की.

 

विटारा ब्रेजा 1462 सीसी के बीएस-6 इमिशन नार्म के साथ मेल खाती है और पेट्रोल के साथ चलने वाली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध रहेगी. शोरूम में लोगों को संबोधित करते हुए आर.के शर्मा तथा अन्य ने पर्दा हटा कर नवी ब्रेजा लांच की इस अवसर पर कंपनी के चेयमैन अजविंदर सिंह ने सभी आए हुए ग्राहकों का धन्यवाद किया और गाड़ी की विशेषताओं के बारे में बताया.

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा श्री अखिलेश सूद, सूरज सूद, रवि राणा, हरदीप सिंह, मैडम सुरजीत, अजीत पाल सिंह, अजय जसवाल और मनीष भार्गव उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Reply