DOABNA TIMES LATEST : सभी गरीबों को रहने के लिए मिलेंगे घर तथा साफ-सुथरे टॉयलेट :सोम पकाश

HOSHIRPUR (ADESH PARMINDER SINGH, ) पूर्व  कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के साथ किया अज्जोवाल प्रीत नगर का दौरा:
 केंद्रीय राज्य मंत्री व होशियारपुर के लोकसभा सांसद के साथ मिलकर अज्जोवाल गांव के मोहल्ला प्रीत नगर में शिगलीघर  बस्ती का दौरा किया। इस क्षेत्र में करीब ढाई सौ परिवारों को अकाली- भाजपा सरकार के समय  पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के प्रयासों  से घर बनाने के लिए प्लाट आवंटित करवाए गए थे।  उसके बाद श्री सूद ने वहां पर गलियां,

नालियां व पीने के पानी आदि के विकास कार्य भी करवाए।  परंतु अभी तक सभी गरीब  लोग सरकंडे तथा तरपाल से बनी झुग्गियों में रह रहे थे।  समाजसेवी श्री बरिंदर परिहार तथा पूर्व सरपंच व भाजपा नेता सतीश बावा  ने मिलकर प्रवासी भारतीयों द्वारा भेजे गए फंड से करीब 16 घर मुफत बनवा  कर दिए हैं तथा पांच और मकान बनवाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इलाके की मांग थी कि सभी ढाई सौ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  घर बनवा कर दिए जाएं।  जिस पर श्री तीक्ष्ण सूद व सतीश बावा ने  श्री सोम प्रकाश को इन लोगों के लिए घर बनवाने का निवेदन किया। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने गांव में खुद जाकर मौका देखा तथा जिन 12 टॉयलेट्स के लिए केंद्र सरकार से फंड प्राप्त हो चुके हैं उनका काम शुरू करवाने का शिलान्यास किया।इस मौके पर श्री सोम प्रकाश ने कहा कि मैं सभी बेघरे  लोगों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पी.एम निवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान व टॉयलेट जल्दी से जल्दी बनवा कर देने का प्रयास करेंगे ताकि गरीब लोग भी सम्मान पूर्वक जिंदगी बसर कर सके। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान  विजय पठानिया, जिला महामंत्री विनोद परमार, यशपाल शर्मा, रामदेव यादव, संदीप संधू , कुलविंदर सिंह, सतिंदर सिंह सरपंच, जीत सिंह पंचायत मेंबर रसूलपुर, सतनाम कौर पंचायत मेंबर, समिति मेंबर बलविंदर कौर आदि भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply