BREAKING.. गढदीवाला में हलकाए कुत्ते ने मचाया आंतक,कई लोगों को किया गंभीर जख्मी

गढदीवाला 10 अगस्त (चौधरी /योगेश गुप्ता) :आज सुबह एक कुत्ते ने गढ़दीवाला में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस कुत्ते ने तीन चार लोगों को गंभीर जख्मी कर दिया है। इस सबंधी नगर कौंसिल गढ़दीवाला को सूचित कर दिया गया है। इस मौके उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल की एक टीम इस पर कार्रवाई के लिए भेजी है। शहर निवासी को CanadianDoabaTimes से माध्यम से अपील की जाती है कि घरों से बाहर न निकले।

Related posts

Leave a Reply