लेटेस्ट: बब्बी पेंटर अपने दर्जन साथियों समेत भाजपा में शामिल हुए

बब्बी पेंटर समेत दर्जनों बाल्मीकि नेताओं ने पकड़ा भाजपा का दामन
 
मोदी तथा तीक्ष्ण सूद की कारगुजारी से हुए प्रभावित
 
होशियारपुर, 9अगस्त (आदेश ) मण्डल अध्यक्ष अशोक शोकी जिला सचिव सुरिंदर भट्टी,चिंटू हंस के प्रयासों से बब्बी पेंटर अपने दर्जन साथियों समेत भाजपा में शामिल हुए।
 
रमेश लाल बब्बी भगत नगर के जाने माने कांग्रेसी नेता और भगवान बाल्मीकि शक्ति सभा के प्रधान है।उनके भाजपा में आने से कांग्रेस की कमर टूट गई है।
 
भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए पूर्व कैबिनेट तीक्ष्ण सूद,जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा,पूर्व मेयर शिव सूद,जिला महामंत्री विनोद परमार,कुलवंत कौर,कमल वर्मा,संजू अरोड़ा ने सभी साथियों का सिरोपा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर नए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए तीक्ष्ण सूद ने कहा कि भाजपा एक परिवार की तरह चलने वाली पार्टी है,अब बब्बी पेंटर उस परिवार के सदस्य बन गए है।भाजपा ने हमेशा ही दलित समाज के उत्थान के लिए काम किया है।जिसके चलते आज सारा समाज भाजपा के साथ जुड़कर काम करना चाहता है।
 
जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए बब्बी का स्वागत करते हुए कहा कि बब्बी के आने से पार्टी और मजबूत होगी और बाल्मीकि समाज देश की प्रगति में अपना योगदान डालेगा।
 
पूर्व मेयर शिव सूद ने कहा कि पार्टी ने हमेशा बाल्मीकि समाज की समस्याओ को हल करवाने का प्रयास किया है।
सफाई सेवकों को पक्का करने की लड़ाई नगर निगम के में बतौर मेयर लड़ी थी,लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार ने इन्हें पक्का करने वाला मत्ता रदद् कर दिया।
 
भाजपा दोबारा इन सफाई सेवकों  के हक़ की लड़ाई लड़ेगी
 
इस मौके पर हरीश लाहौरिया,आशु लाहौरिया,टोनी,आदिया,अनिल गिल,मुकेश खोसला,अच्छर,विक्की भट्टी  सलीम हंस,सुमित,दीपक,राजेश् सुरी,निशू भट्टी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply