जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
– दिव्यांगजन की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी व मजबूत लोकतंत्र में हिस्सेदारी के लिए विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत करवाए गए थे मुकाबले
होशियारपुर, 18 जनवरी (आदेश , करण ):-डिप्टी कमिश्नर-कम -जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने आज मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से करवाए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से प्रदेश में दिव्यांगजन की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी व मजबूत लोकतंत्र में हिस्सेदारी के विशेष प्रोग्राम के अंतर्गत आन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। इस प्रतियोगिता में भाषण, गीत, क्विज, कविता, फैंसी ड्रेस, फेस पेटिंग व चित्रकारी के आन लाइन मुकाबले करवाए गए थे।
इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के बी.एल.ओज व ई.एल.सी. सदस्यों की ओर से भाग लिया गया था, इस संबंधी जिले से भी ई.एल.सी सदस्यों ने भाग लिया व जिले में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। आज डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने विजेताओं को मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र भेंट कर उनको सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित किया।
भाषण प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फलाही की मलका ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर की जसप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह गीत प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा की गुरप्रीत कौर ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसी वजीद की लक्ष्मी ने दूसरा स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ की शीना ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा की वेदिका ने दूसरा स्थान हासिल किया और कविता मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला की भावना ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहराना कलां की हरजीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp