केन्द्र सरकार कंपनियों को नामात्र कीमत पर बेच रही: डा. राज कुमार

केन्द्र सरकार कंपनियों को नामात्र कीमत पर बेच रही: डा. राज कुमार
-अहिराणा खुर्द के 14 गांवों को 5 करोड़ 98 लाख की ग्रांट के स्वीकृति पत्र बांटे
होशियारपुर (आदेश ) गत दिनों चब्बेवाल के हलका विधायक डा. राज कुमार द्वारा गांव अहिराना खुर्द में एक समागम में पंचायतों को जारी की गई 5 करोड़ 98 लाख की ग्रांट के स्वीकृति पत्र बांटे गए. इस कार्यक्रम में अहिराणा खुर्द कलस्टर के 14 गांवों की पंचायतों ने भाग लिया। वह अहिराना कलां, अहिराना खुर्द, अटलगढ़, अत्तोवाल, बडियाल, बडला, बडला खुर्द, बजरावर, बसी दौलत खां, बसी जौरा, बसी कलां, भट्ठियां ब्राह्मणा, बठुल्ला तथा भटियाना कलां आदि गांवों के विकास कार्य बढ़चढ़ कर चलाए जाने में यह ग्रांट सहायक होगी।

इन विचारों को व्यक्त करते हुए डा. राज ने कहा कि केन्द्र सरकार जो पैसा 24 लाख करोड़ राज्य सरकार से टैक्स के रूप में लेते हैं तथा बाद में 8 लाख करोड़ यानि केवल एक तीहाई ही वित्त कमिशन द्वारा या अन्य ग्रांटों के रूप में राज्य सरकारों को वापिस देने का ढोंग करती है। केन्द्र सरकार की आमदन का प्रमुख स्त्रोत है राज्य सरकारों से टेक्स के पब्लिक कंपनियों से आमदन। दुख की बात है कि अब केन्द्र सरकार अपने आमदन वाले जरीये पब्लिक कंपनियों जैसे की पीएसयू, बीपीसी, एयर इंडिया आदि को नामात्र भाव पर बेच रही है। जिसका खामियाजा भी आम जनता को महंगी सुविधाएं लेकर भरना पड़ेगा। इस अवसर पर जसबीर कौर सम्मति सदस्य, बलविंदर कौर सरपंच ढक्कोवाल, मलकीत सिंह सरपंच फदमा, गोल्डी सरपंच मरनाइयां, मेजर थियारा सरपंच अहिराना कलां, संत प्रकाश अत्तोवाल, नंबरदार सतनाम सिंह हरखोवाल, मनीश यूथ डविडा अहिराणा आदि उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply