कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने वार्ड नंबर 15 के मोहल्ला सुंदर नगर में गलियों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने वार्ड नंबर 15 के मोहल्ला सुंदर नगर में गलियों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
– 16 लाख रुपए की लागत से गलियों का होगा निर्माण
होशियारपुर, 02 दिसंबर:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि विकास के लिहाज से  होशियारपुर वासियों की हर मांग को पूरा किया जा रहा है और शहर में हर बुनियादी सुविधा जन-जन तक पहुंंचाई जा रही है। वे वार्ड नंबर 15 मोहल्ला सुंदर नगर में करीब 16 लाख रुपए की लागत से इंटरलाक टायल से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में विकास कार्यों की गति इसी तरह जारी रहेगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोहल्ला सुंदर नगर के लोगों की काफी समय से मांग थी कि इलाके  की गलियों का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की इस मांग को देखते हुए गलियों का निर्माण कार्य शुरु करवा दिया गया है और जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर के सभी वार्डों में करोड़ों की लागत से गलियों व सडक़ों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसके अलावा शहर के सभी पार्कों व मुख्य स्थानों पर ओपन जिम भी लगवाए जा रहे हैं ताकि हर वर्ग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, गंगा प्रसाद, बलविंदर बिंदी, प्रदीप, नवीन कुमार, शक्ति वर्मा, जवाहर,सुनील शर्मा, आशीष, अजीत सिंह लक्की, ओम प्रकाश, तपेश्वर, प्यारा लाल, मनमोहन सिंह कपूर, दीपक पुरी, पवित्तर पाल सिंह आदि भी मौजूद थे।
                                              —

Related posts

Leave a Reply