Breaking : सुंदर शाम अरोड़ा की तरफ से 56 सेवाओं की वर्चुअल मीटिंग में होशियारपुर मिनी सचिवालय में शिरक़त

होशियारपुर : सुंदर शाम अरोड़ा की तरफ से आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ़ 56 सेवाओं की वर्चुअल मीटिंग में होशियारपुर मिनी सचिवालय में शिरक़त की। इस दौरान डीसी होशियारपुर अपनित र्रियात , एसएसपी नवजोत माहल, और कई अन्य अधिकारियों ने शमूलियत की। अब सेवा केंद्रों में मिलने वाली सेवाओं की गिनती 327 हो जायेगी। 56 सेवाओं में फरद की नक़ल और पुलिस व ट्रांस्पोर्ट विभाग से सम्बंदित हैं।
इस समागम के बाद मन्त्री सुन्दर शाम नेे मुख्यमंत्री का धन्यवााद किया हैै।

Related posts

Leave a Reply