Latest News :- नौजवान जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से दी जा रही सुविधाओं का अधिक  से अधिक करें प्रयोग: ए.डी.सी

नौजवान जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से दी जा रही सुविधाओं का अधिक  से अधिक करें प्रयोग: ए.डी.सी
होशियारपुर, 12 फरवरी (आदेश, करण लाखा) :- अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर में जरुरतमंद नौजवानों को 13 प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

उन्होंने जिले के नौजवानों को अधिक से अधिक संख्या में इन नि:शुल्क सुविधाओं का प्रयोग करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि इस सुविधाओं में बेरोजगारों के लिए रोजगार पैदा करवाने के लिए प्लेसमेंट कैंप, रोजगार मेले आयोजित करने, विद्यार्थियों को व्यवसाय व रोजगार के मौके दिलवाने के लिए सुचारु नेतृत्व, उद्योगों की जरुरत के हिसाब से बेरोजगारों के हुनर का विकास करना व उनके विकसित हुए हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया करवाना आदि शामिल है। इसके अलावा ब्यूरो की ओर से स्व रोजगार की स्कीमों के अंतर्गत नौजवानों को ऋण दिलवा कर उनका व्यवसाय स्थापित करवाने में मदद करना व विदेशों में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई व रोजगार के बारे में जानकारी मुहैया करवाना भी शामिल है।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में बच्चे सरकारी या प्राइवेट सैक्टर में नौकरी के लिए अप्लाई के लिए नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार इस कार्यालय में ऋण देने वाले विभाग अलग-अलग दिनों में रोस्टर के हिसाब से बैठते हैं। इस लिए इच्छुक नौजवान ऋण संबंधी जानकारी भी इस कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Reply