बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पेटिंग व स्लोगन राइटिंग मुकाबले 22 तक: अपनीत रियात

बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पेटिंग व स्लोगन राइटिंग मुकाबले 22 तक: अपनीत रियात
– विजेताओं को दिए जाएंगे नकद पुरुस्कार

होशियारपुर, 19 जनवरी (आदेश , करण लाखा ) :- बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पेंटिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता 22 जनवरी तक करवाई जा रही है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि महिला सशक्तिकरण, लिंग समानता, लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा का खात्मा, समान रोजगार के अवसर, बाल विवाह, बच्चियों को बचाने संबंधी विषयों पर यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पेटिंग प्रतियोगिता के लिए इच्छुक ओपन कैटागिरी के उम्मीदवार जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को, बारहवीं तक के विद्यार्थी जिला शिक्षा अधिकारी(एलीमेंट्री) को व कालेज विद्यार्थी अपनी पेटिंग जिला शिक्षा अधिकारी(सेकेंडरी) के कार्यालय में जमा करवाएंगे व ईमेल ड्ढड्ढड्ढश्चद्धशह्यञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व  पर पेटिंग सबमिशन की तिथि, समय, नाम, पता व मोबाइल नंबर पर सहित पुष्टि मैसेज भेजेंगे।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इसी तरह स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी उपरोक्त बताए गए विषयों संबंधी स्लोगन राइटिंग बना कर ईमेल ड्ढड्ढड्ढश्चद्धशह्यञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर भेजें। उन्होंने बताया कि पेटिंग प्रतियोगिता पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेताओं को क्रमश: दस हजार, आठ हजार व पांच 5 हजार रुपए नकद पुरुस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दो-दो हजार के 20 सांत्वना पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता के पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेताओं को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपए नकद पुरुस्कार दिया जाएगा व 500-500 रुपए के 50 सांत्वना पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। 

Related posts

Leave a Reply