Latest News :- 134 दिव्यांगजन व्यक्तियों ने लिया विशेष कैंप में हिस्सा, 49 ने किया यू.डी.आई.डी के लिए आवेदन

134 दिव्यांगजन व्यक्तियों ने लिया विशेष कैंप में हिस्सा, 49 ने किया यू.डी.आई.डी के लिए आवेदन
– कैंप में यू.डी.आई.डी, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट व पेंशन संबंधी भरे गए फार्म
होशियारपुर, 21 जनवरी (आदेश ,करण  लाखा) :- जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजन को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जरुरी कागजात बनवाने के लिए सिविल अस्पताल मुकेरियां में लगाए गए विशेष कैंप के दौरान 134 दिव्यांगजनो ने हिस्सा लिया।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने इस संंबंधी जानकारी देते हुए बताया कि विशेष कैंप के दौरान 49 दिव्यांगजन व्यक्तियों की ओर से यू.डी.आई.डी कार्ड के लिए अप्लाई किया गया जबकि 78 दिव्यांगजन की ओर से डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, 7 की ओर से बुढ़ापा पेंशन व अन्य वित्तिय सहायता स्कीमों के लिए आवेदन किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे साप्ताहिक कैंपों में दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए अलग-अलग संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहते हैं, जो कि उनको जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर ही सारी कार्रवाई करवाते हैं। जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम ने बताया कि यह कैंप जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी व जी.ओ.जीज के संयुक्त प्रयासों से सुचारु ढंग से संपन्न हुआ। इस मौके पर एस.एम.ओ. डा.जी.पी. सिंह, रणवीर सिंह, हरभजन सिंह, दलजीत कौर, रविंदर कौर व ओंकार सिंह मौजूद थे।  

Related posts

Leave a Reply