LATEST NEWS: : SSP नवजोत सिंह माहल के दिशा निर्देशों के अनुसार एसपी (डी) रविन्दर पाल सिंह संधू नेतृत्व में पुलिस बल सहित होशियारपुर में जबरदस्त फ्लैग मार्च

होशियारपुर (आदेश, करन ) जिला पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल के दिशा निर्देशों के अनुसार तथा एसपी (डी) रविन्दर पाल सिंह संधू  व डीएसपी (सिटी ) जगदीश राज अत्री की देखरेख व्  नेतृत्व में पूरे पुलिस बल सहित होशियारपुर में जबरदस्त फ्लैग मार्च निकाला गया।

यह फ्लैग मार्च घंटा घर से शुरू हुआ जिसकी अगुवाई एसपी (डी) रविन्दर पाल सिंह संधू  कर रहे थे।  उनके साथ Dsp जगदीश राज अत्री, Dsp प्रेम सिंह के अलावा कई अन्य पुलिस अधिकारी भी साथ थे.

यह फ्लैग मार्च देश के गणतंत्रा दिवस 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए निकाला गया। फ्लैग पर मार्च शहर के विभिन्न स्थानों व बाजारों से होकर गुजरा। इस संबंध में एसपी (डी) रविन्दर पाल सिंह संधू ने लोगों से भी अपील की कि यदि किसी भी आदमी को शहर में कोई  संदिग्ध चीज दिखे जा कोई संदिग्ध आदमी दिखे तो तुरंत होशियारपुर  पुलिस को सूचना दी जाए । सूचना देने वाले का नाम पता पूरी तरह गुप्त रखा जयेगा।

इसके अलावा उन्होंने लोगों से गणतंत्रा दिवस 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए अपील की है कोरोना वायरस को धयान में रखते हुए मास्क पहन कर आए.

 

 

Related posts

Leave a Reply