चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने हलके के विभिन्न गांवों में शिरकत कर बाबा साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा बाबा साहिब के सिद्धांत मजलूम किसानों के हक में

बाबा साहिब के सिद्धांत मजलूम किसानों के हक में: डा. राज

विभिन्न समागमों में प्रीनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
चब्बेवाल (आदेश ) आज भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहिब भीम राव अंबेदकर के महाप्रीनिर्वाण दिवस के मौके पर हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने हलके के विभिन्न गांवों में इस संबंधी समागमों में शिरकत कर बाबा साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर उन्होंने गांवों की पंचायतों तथा गांव वासियों के साथ गांवों के विकास कार्यों संबंधी विचार-विमर्श किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. राज ने कहा कि बाबा साहिब हर गरीब, मजलूम तथा दबे हुए वर्ग की बेहतरी के लिए काम करते थे तथा संविधान में भी वह सभी की आवाज बने तथा हरेक को न्याय देने, उनका सामाजिक-आर्थिक स्तर उठाने के प्रावधान बनाए।

आज जो मुश्किलें हमारे किसान भाई झेल रहे हैं तथा जिस तरह वह अपने सही हक के लिए आवाज उठा रहे हैं, उसमें बाबा साहिब के हर मुरीद को किसानों का साथ देना चाहिए, क्योंकि, उनके सिद्धांत हमारे किसानों के भी हकों की बात करते हैं। डा. राज ने कहा कि बाबा साहिब के सिद्धांतों, उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए वह भी हर गरीब, जरूरतमंद की हर सहायता करने के लिए हर समय तैयार हैं, तथा अपने किसान भाईचारे के भी पूरी तरह साथ हैं

Related posts

Leave a Reply