सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से रेलवे मंडी पार्क में बने ट्यूबवेल की शुरुआत

सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से रेलवे मंडी पार्क में बने ट्यूबवेल की शुरुआत
होशियारपुर, 14 दिसंबर: स्थानीय वार्ड नंबर 31 के मोहल्ला रेलवे मंडी के पार्क में स्थापित पानी के ट्यूबवेल की शुरुआत करते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि ट्यूबवेल शुरु होने से इलाके में पीने वाले साफ पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।


उद्योग मंत्री ने कहा कि शहर वासियों को साफ पीने वाली पानी मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से कई स्थानों पर ट्यूबवेल स्थापित किए गए हैं ताकि लोगों को पीने वाले पानी संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने भरोसा दिया कि शहर का कोई इलाका साफ पीने वाले पानी की समस्या से जूझ रहा है ताकि उसकी मुश्किल का प्राथमिकता के आधार पर हल निकाला जा सके। इस मौके पर ओम प्रकाश जक्खू, खरैती लाल कतना, मोनिका कतना, रिशू बहल, कुणाल खोसला, प्रेम शर्मा, ईला गुप्ता, सतपाल, सुरजीत राय, अमरदीप चांद, बलविंदर कतना व यादविंदर शर्मा आदि भी मौजूद थे।  

Related posts

Leave a Reply