LATEST : होशयारपुर के डीपीआरओ हाकम थापर का जालंधर तबादला,कंवलपाल सिंह होंगे होशिआरपुर के नए डीपीआरओ

होशिआरपुर 10 जुलाई  (आदेश ) : पंजाब पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट यानी डीपीआर में बड़ा फेरबदल किया गया है। 24 डीपीआरओ का तबादला किया गया है। होशयारपुर के डीपीआरओ हाकम थापर का जालंधर तबादला हो गया है जब कि ,कंवलपाल सिंह होशिआरपुर के नए डीपीआरओ होंगे।  इस से पहले वह चंडीगढ़ हेडक्वार्टर पर तायनात थे। इसके अलावा जालंधर के मनविंदर सिंह को डिपुटी डायरेक्टर पंजाब चंडीगढ़ लगाया गया है. अन्य की सूची इस प्रकार है।  

 

Related posts

Leave a Reply