डा कुलदीप मन्हास को एन सी सी ग्रुप कमांडर ने गोल्ड मेडल भेंट कर किया सम्मानित

गढदीवाला 30 जुलाई ( चौधरी /योगेश गुप्ता) : एन सी सी ग्रुप हैड क्वाटर जालंधर द्वारा एन सी सी के क्षेत्र में अपनी ड्यूटी को बढीया ढंग से पूरा करने तथा समाजिक बुराइयों और करोना महामारी सबंधी क्षेत्र निवासियों को सुचेत करने तथा सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के एन सी सी अफसर व स्टेट अवार्डी डाॅ कुलदीप सिंह मन्हास को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अद्वितिय मदान द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिसमें ग्रुप द्वारा दो अन्य एन सी सी अफसरों को जिसमें थर्ड अफसर दीपिका दुआ 2 पंजाब बटालियन एन सी सी जालंधर तथा थर्ड अफसर श्रवन यादव 21 पंजाब बटालियन एन सी सी कपूरथला शामिल हैं।

डा कुलदीप सिंह मन्हास को उनकी बढीया कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए सम्मानित किया गया ताकि यह अफसर भविष्य में ओर बढीया कार्य करें। 2016 में कमिशन प्राप्त डाॅ कुलदीप सिंह मन्हास द्वारा कैडेट्स की मदद से करोना महामारी सबंधी क्षेत्र निवासियों को जागरूक करने के लिए, वातावरण सबंधी अधिक से अधिक पौधे लगाना, स्वच्छ भारत अभियान आदि कई तरह के अभियानों को जमीनी स्तर पर शुरू किया है। इस मौके विशेष तौर पर एन सी सी कैडेटों के लिए आन लाइन लैक्चर तैयार करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।

इस मौके कर्नल संदीप कुमार कमांडिंग अफसर तथा एडम अफसर राजीव कुमार ने डाॅ कुलदीप सिंह मन्हास को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में इस से बढ़चढ़ कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह ढट्ट ने इस प्राप्ति के लिए कुलदीप मन्हास की इस उपलब्धि को उनकी मेहनत, लगन का नतीजा बताया। इस मौके प्रिंसिपल जतिंदर सिंह द्वारा कुलदीप मन्हास की ड्यूटी प्रति बफादारी की तारीफ करते हुए उनको मुबारकबाद दी। इस मौके एन सी सी ग्रुप हैड क्वाटर के स्टाफ तथा सुपरडेंट राणा आदि भी उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply