#DR.RAJ_HOSHIARPUR : जितने लोग सुबह सुबह डॉ. चब्बेवाल के घर पर आ रहे हैं की उतने लोग किसी अनय पार्टी के कार्यालय में नज़र नहीं आते

आम आदमी को राहत देने की “आप” की सोच को लोग देंगे रवानगी देंगे – डॉ. राज

 

होशियारपुर (आदेश ) आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राज कुमार चब्बेवाल  ने अपनी सभाओं में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से पिछली सरकारों ने जो नहीं किया वह आम आदमी पार्टी ने पिछले 2 साल में कर दिखाया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार किसी भी क्षेत्र की बात करें, आम आदमी पार्टी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है।

जो सिविल अस्पताल पहले जनसुविधाओं से वंचित थे, अब वहां सभी प्रकार के टेस्ट, स्कैनिंग, दवाइयां उपलब्ध हैं। इसके अलावा आम आदमी क्लिनिक से आम जनता को भी काफी फायदा हुआ ह। 

इस दौरान अनेक पांच सरपंच और समाज सेवी लोगों आप पार्टी में शामिल हो गए और अनेक नेताओं ने अप्रत्यक्ष तौर पर भी डॉ. चब्बेवाल को समर्थन दे दिया।  हैरानी वाली बात यह थी की जितने लोग सुबह सुबह डॉ. चब्बेवाल के घर पर आ रहे हैं की उतनी लोग किसी अनय पार्टी के कार्यालय में भी नज़र नहीं आते। 

 स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाया, 43000 सरकारी नौकरियाँ दीं डॉ. राज ने आश्वासन दिया कि पंजाबी इन सभी कार्यों को मंजूरी देते हुए लोकसभा में भी आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन जरूर देंगे।

डॉ. राज कुमार चब्बेवाल  ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास और अपने मतदाताओं की बेहतरी के लिए हर कदम उठाने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वह अपनी ओर से कोई कमी नहीं आने देंगे.   इस अवसर पर हलका निवासियों ने भी डॉ. राज पर अपना विश्वास जताया और उन्हें बड़ी बढ़त से जिताने का संकल्प लिया।

इस दौरान अनेक पांच सरपंच और समाज सेवी लोगों आप पार्टी में शामिल हो गए और अनेक नेताओं ने अप्रत्यक्ष तौर पर भी डॉ. चब्बेवाल को समर्थन दे दिया।  हैरानी वाली बात यह थी की जितने लोग सुबह सुबह डॉ. चब्बेवाल के घर पर आ रहे हैं की उतनी लोग किसी अनय पार्टी के कार्यालय में भी नज़र नहीं आते। 

1000

Related posts

Leave a Reply