धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व,रावण,मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले जलाए

सुजानपुर 26 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : श्री रामलीला क्लब सुजानपुर की ओर से स्टेडियम ग्राउंड में प्रधान विनय महाजन की देखता में दशहरे मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसएसपी पठानकोट  गुरलीन खुराना तथा विशेष अतिथि के रुप में एसपी  रजनीश चौधरी उपस्थित हुए इस मौके पर  श्री रामलीला क्लब की ओर से मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि को दोशाला भेंट  कर सम्मानित किया गया इस मौके पर भगवान श्री रामचंद्र तथा हनुमान जी की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई ।

(श्री राम जी की झांकी के साथ उद्धघाटन करता हुए एसएसपी पठानकोट व अन्य)

इस मौके पर मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ खुराना ने सभी को विजयदशमी की मुबारकबाद दी तथा कहा कि इस महामारी के दौर में सभी सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें  इस अवसर पर रावण कुंभकरण तथा मेघनाथ के पुतलों  को जलाया गया इस अवसर पर सुरेश महाजन राजू ,रतन शर्मा, तोषित महाजन, अनिल महाजन काला, कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर अजय महाजन, इंजीनियर विनय कुमार अनमोल स्पोर्ट्स क्लब के लाइफ टाइम प्रधान जसपाल सिंह, तरसेम बजाज ,दयानंद धीमान,अमरनाथ, थाना प्रभारी अवतार सिंह  ,अशोक मेहरा,सुरेश महाजन,गुरदास मल, आदि उपस्थित थे आर्मी पठानकोट डॉक्टर गुरलीण खुराना तथा क्लब के अध्यक्ष विनय महाजन व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply