LATEST: नमाज अदा करने के बाद ना किसी ने किसी को गले लगाया ना हाथ मिलाया हां ईद की बधाई जरूर दी गई

ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा और ख़ुशी का त्योहार

होशियारपुर:  मंडी स्थित अहमदीया मुस्लिम मस्जिद के इमाम मौलवी अनवर अली ने नमाज ईद सीमित संख्या में मस्जिद में पढ़ाई इसके बाद अपने संदेश में उन्होंने फरमाया ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा और ख़ुशी का त्योहार है। जबकि वर्तमान में पूरी दुनिया किसी विकट स्थिति का सामना कर रही है और वह है- कोरोना वायरस से फैली कोविड-19 नामक बीमारी जो कि एक महामारी का रूप ले चुकी है।

कोरोना काल में त्योहार के रंग बदल गए है। जो ईद गले मिलकर भाई चारे का संदेश देती थी वहीं आज ईद दूर रहकर भाई  चारे का संदेश दे रही है। मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया। नमाज अदा करने के बाद ना किसी ने किसी को गले लगाया ना हाथ मिलाया हां ईद की बधाई जरूर दी गई।लिहाज़ा सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। सगे-सम्बन्धियों, दोस्तों-रिश्तेदारों, सहयोगियों से मिलने में स्वास्थ्य-सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें ताकि हर प्रकार की हानि से सुरक्षित रह सकें। 

कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ सरकार द्वारा छेड़ी गयी मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मुश्किल घड़ी में डॉक्टर, नर्स, अन्य स्वास्थ्य-कर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं तमाम कोरोना वॉरियर्स के कामों में भरपूर सहयोग करें, उनका यथोचित सम्मान करें और मानने वाली बातों में अन्तिम बात यह कि सभी लोग इस मुबारक मौक़े पर अल्लाह-तआला से दुआ करें कि न सिर्फ़ मुल्क-ए-हिन्दुस्तान को बल्कि पूरी दुनिया को जल्द-से-जल्द कोविड-19 से निजात मिले।इस अवसर पर अन्य के व्यतीत शमशेर खान,समीर अली,बलजीत नन्हार आदि शामिल हुए थे

 

Related posts

Leave a Reply