SUNDER SHAM ARORA : इन गावों के बिजली बिल होंगे माफ

बिल माफ होने से उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत: सुंदर शाम अरोड़ा

कहा, होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र के 12489 उपभोक्ताओं के 13,8550,034 रुपए के बकाया बिजली बिल होंगे माफ


होशियारपुर :
विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने 2 किलोवाट से कम लोड वाले बकाया बिल माफ कर प्रदेश के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है, जिसका प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा मिला है। वे आज गांव बसी किकरां व डाडा में संबंधित लाभार्थी उपभोक्ताओं के लिए लगाए गए कैंप के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित दोनों गांव के उपभोक्ताओं के बकाया बिल माफ करने संबंधी फार्म भरवाए।


विधायक ने बताया कि बिजली बिल की इस राहत से होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र के 12489 उपभोक्ताओं के 13,85,50,034 रुपए के बकाया बिल माफ होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने प्रदेश के आम लोगों का हमेशा हाथ थामा है। सरकार की ओर से बिजली बिल बकाए की दी गई यह राहत नि:संदेह उपभोक्ताओं के  लिए बड़ी सुविधा है। इस दौरान उन्होंने पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों को सरकार की इस सुविधा को सुचारु ढंग से लागू करने की हिदायत दी।


सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि योग्य लाभार्थियों को इस राहत का फायदा देने के लिए हर गांव व मोहल्लों में यह कैंप लगा कर फार्म भरवाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे इस संबंधी यकीनी बनाए कि योग्य लाभार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

#CM PUNJAB CHANNI : ON CM’S DIRECTIVES, PSPCL CLEARS OUTSTANDING ARREARS OF ELECTRICITY BILLS WORTH

इस मौके पर सरपंच कमला देवी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, ब्लाक समिति सदस्य किरन मल्ही, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच तेजिंदर सिंह, ब्लाक समिति सदस्य मंजू, पंच अशोक कुमार, पंच सुखदेव सिंह, मंजीत सिंह, पलविंदर कौर, नरिंदर कौर, मंजीत, सरपंच जसपाल सिंह, सरपंच अशोक कुमार, गोपाल दास, सर्बजीत साबी, राहुल गोहिल, मलूक चंद, जगदीश चंद, संजीव मिंटू, हंस राज, दर्शन लाल नंदन, देवराज भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply