पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला के फेसबुक पेज  हैक

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला के फेसबुक पेज  हैक

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला के फेसबुक पेज  किया हैक
-फेसबुक कंपनी, साइबर क्राइम व जिला प्रशासन को की इसकी शिकायत
होशियारपुर,03 जून (Adesh): पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा भाजपा की प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य विजय सांपला के फेसबुक पेज को हैकरों ने हैक कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजय सांपला ने बताया कि उनको आज सुबह किसी का फोन आया कि आपके फेसबुक पेज से पोस्टें डिलीट हो रही है। इसके बाद उन्होंने पेज चैक किया तो देखा की उनकी काफी पोस्टें गायब थी

 

उन्होंने बताया कि 2004 में वैरीफाइड पेज जिसके 2 लाख के करीब फालोर्व्स थे। इसमें कुछ दिनों कुछ समस्या पेश आ रही थी। जो पोस्ट उनकी तरफ से पेज पर डाली जा रही थी वह डिलीट हो रही थी और आज सुबह देखा तो वह हैरान हो गए कि उनके पेज पर जितनी भी पोस्टें थी वह गायब थी तो उन्होंने इसके बारे में सर्च करना शुरु किया तो उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि पेज हैक कर लिया गया है तथा उनके पेज में से उन्हीं को एडमीन से हटा दिया गया था। उन्होंने इसको लेकर फेसबुक कंपनी, साइबर  क्राइम तथा जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है।


Read More

Related posts

Leave a Reply