डल्लेवाल से खुरालगढ साहिब की सडक़ के निर्माण और भज्जलां से जैजों दोआबा सडक़ की रिपेयर के लिए गयारह करोड़ जारी : गोल्डी

 गढ़शंकर(अश्वनी सहिजपाल) गढ़शंकर में पिछले दस वर्षो से रिपेयर के लिए लबित पड़ी सडक़ों के निर्माण का काम लगातार एक वर्ष से जारी है आने वाले कुछ महीनों में सभी सडक़ों की रिपेयर कर दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने बताया कि गढ़शंकर के बीत ईलाके मुख्य सडक़ डल्लेवाल से खुरालगढ़ साहिब के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सात करोड़ 69 लाख रूपए जारी कर दिए है।

जिससे इस करीव बारह किलोमीटर सडक़ को दोबारा बनाया जाएगा। जिसमें यहां भी पानी की निकासी के अवशयकता है वहां पर नालियां व पुलियां वनाई जाएगी। इसके अलावा गढ़शंकर के करीव दो दर्जन गावों को जोडऩे वाली भज्जलां से जैजो दोआबा वाया रामपुर बिल्ड़ों सडक़ी की पूरी तरह दो करोड़ 68 लाख से रिपेयर की जाएगी।

इन दोनों सडक़ों का काम दीपावली से पहले शुरू कर दिया जाएगा। सभी सडक़ों की रिपेयर का काम पूरा होने के बाद नई सडक़ों के निर्माण का काम भी शीध्र्र शुरू कर दिया जाएगा। जिनकी सूचियां तैयार की जा रही है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दे दी जाएगी। जिसके बाद उनके लिए फंडज जारी कर दिए जाएगे। 

Related posts

Leave a Reply