मुलाजिमों व पैशनरों ने मांगों संबंधी विधायक रौड़ी को सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर, 22 जुलाई (अशवनी शर्मा): सरकारी अध्यापक संगठन (जीटीयू) व पंजाब यूटी मुलाजिम व पैंशनर्स संयुक्त फ्रंट द्वारा राज्य स्तरीय रोष प्रधर्शन के दिए आह्वान पर आज गढ़शंकर की जत्थेबंदियों के मुलाजिमों द्वारा शाम सुंदर कपूर व संदीप बडेसरों के नेतृत्व में स्थानीय विधायक चौ. जय कृष्ण सिंह रौड़ी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के अलावा मुलाजिमों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार खिलाफ रोष प्रदर्शन करते जमकर नारेबाजी और पंजाब व केंद्रीय सरकार की मुलाजिम, मजदूर, किसान व लोक विरोधी नीतियों की सख्त निंदा की।

इस मौके संबोधित करते जीटीयू नेता पवन गोयल व पैंशनर नेता बलवंत राम ने कहा कि पंजाब के मुलाजिम अपने वेतन स्केलों को केंद्र से जोडऩे की नीति कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे और चेतावनी दी कि यदि ऐसा हुआ तो मुलाजिम कड़ा संघर्ष करेंगे। वक्ताओं ने छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, पुरानी पैंशन बहाल करने, मंहगाई भत्ते की किशतें व बकाया देने, खाली पद भरने, सरकारी स्कूलों के छात्रों को पूरी किताबें व आन लाईन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन तुरंत मुहैया करवाने, जीटीयू अध्यक्ष सुखविंदर सिंह चाहल खिलाफ मनघडंत दोष सूची वापिस लेने, कोरोना कारण प्रत्येक सरकारी मुलाजम को 50 लाख का बीमा कवर देने आदि की मांग की। इस मौके जीटीयू नेता नरेश कुमार, राज कुमार, दिलबाग सिंह, हरकेश चौधरी, अमरजीत सिंह, परमिंदर पक्खोवाल, शशि कांत आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply