UPDATED : गुलजार को सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स से मिले प्रोत्साहन ने बना दिया सुपरस्टार,आज नाम है और शोहरत भी

गढशकर (अशवनी सहिजपाल) : हर किसी में एक प्रतिभा छुपी होती है। अगर उस प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाए तो एक दिन वही प्रतिभा इंसान को बड़े मुकाम पर ले ही आती है। इस प्रतिभा को निखारने तथा प्रोत्साहन में स्कूल-कालेज का मुख्य रोल अदा करते हैं। यही बात सच साबित कर रहा है सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स। जिसका परिणाम है कि इस संस्था से निकले बहुत से छात्र आज बुलंदियों को छू रहे हैं। उन्हीं में से एक है हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री का सुपरस्टार और लोकप्रिय कलाकार गुलजार छानीवाला। हरियाणा में जन्मा गुलज़ार सेंट सोल्जर ग्रुप की ही एक ब्रांच में पढ़ा है।

वह विदेश जाकर पैसे कामना चाहता था लेकिन सेंट सोल्जर ने उसके गाने के टैलेंट को पहचाना ओर ऐसे निखारा कि आज की तारीख में उसके यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर कई मिलियंस प्रशंसक है और लोग उसे बेहद प्यार करते हैं। गुलजार ने बताया कि स्कूल के समय में वह आर्थिक रूप से कमजोर था लेकिन उसकी मदद करने और उसके टैलेंट को आगे लाने के लिए सेंट सोल्जर द्वारा उसे मास्टर राज कंवर चोपड़ा स्कालरशिप स्कीम के तहत पढाई के साथ-साथ आर्थिक मदद मुहैया करवाई गई, जिसके लिए गुलज़ार आज भी सेंट सोल्जर संस्था का धन्यवाद करता है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा,वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने गुलज़ार छानीवाला की कामजाबी पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ है जो पढ़ लिखकर अपना और अपने अभिभावकों का नाम चमकाना चाहता है।

Related posts

Leave a Reply