37 साल की सरकारी सेवा के बाद सेवा मुक्त हुये इंजीनियर अरोड़ा
जुगियाल (पठानकोट) कमल कृष्ण हैप्पी 31 दिसंबर
शाहपुर कंडी टाउन शिप मे जतिंदर पाल अरोड़ा को सम्मानित करते हुये एसई गुरपिंदर सिंह संधू साथ मे अभिंयता लखविंदर सिंह, सुरिंदर कुमार, मनोहर लाल, राजिंद्र शर्मा एवं अन्य।
वीरवार को शाहपुर कंडी बांध परियोजना के अभियंता इंजीनियर जतिंद्रपाल अरोड़ा को 37 साल की सरकारी सेवा से सेवामुक्त हो जाने पर शाहपुर कंडी टाउन शिप के वीआईपी रैस्ट हाउस मे शाहपुर कंडी बांध परियोजना डवीजन नंबर ऐक की ओर से विदायगी पार्टी दी गई तथा हार डाल कर और शाहपुर कंडी बांध परियोजना का समृति चिंह दे कर सम्मानित किया। जिस मे सुप्रीडैंट इंजीनियर गुरपिंदर सिंह संधू, व्यास देव, अभिंयता लखविंदर सिंह, अभियंता सुरिंदर कुमार, मनोहर लाल कालरा, राजेंद्र शर्मा, शिव प्रकाश, सुनील मुझाल, विजय नागरी सहित अन्य बांध अधिकारी विशेष रूप मे उपस्थित हुये। इस मौके पर जानकारी देते हुये जुनियर इंजीनियर जतिंदर कुमार ने बताया कि अभियंता इंजीनियर जतिंद्रपाल अरोड़ा ने 26 फरवरी 1983 को नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन सलाल बांध परियोजना ज्योतिपुरम मे बतौर जूनियर इंजिनीयर अपना सेवा काल शुरू किया। उस के उपरांत अगस्त 1984 मे बतौर जूनियर इंजीनियर उनकी तैनाती सीपीडब्लूडी मुम्बई मे हुई। इसी के साथ 04 नवंबर 1985 को इंजीनियर जतिंदर अरोड़ा ने पंजाब सिचाई विभाग मे अपना सेवा काल शूरू किया और बतौर जूनियर रणजीत सागर बांध परियोजना पर तैनात हुये। अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी से रणजीत सागर बांध परियोजना के ऐक्सपैशन ऐड क्वालिटी कंट्रोल डवीजन, डैम डवीजन, सिप्लवे डवीजनही प्लांट अरेक्शन डवीजन, डैम कंस्ट्रक्शन डवीजन, पैन स्ट्रोक, डिपोजल डवीजन मे सेवा निभाते हुये 4 अप्रैल 1999 को उनको शाहपुर कंडी बांध परियोजना के युद्ध सत्र पर चल रहे काम मे योगदान डालने के लिये तैनात किया गया। सितंबर 2012 को पद उन्त होकर एसडीओं बने और दोबारा अभियंता के पद पर पदउन्नत हो कर शाहपुर कंडी बांध डवीजन नंबर ऐक मे तैनात हुये। उनका अपने 37 साल के कार्यकाल मे सरकारी सेवा निभाते हुये बांध परियोजना के लिये अपने सेवाकाल के दौरान उनका हर रणजीत सागर बांध परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति अच्छा व्यवहार रहा। जिस कारण वह रणजीत सागर बांध परियोजना पर पर ऐक चहेते आफीसर साबित हुये।
इंजीनियर जतिंद्र अरोड़ा धार्मिक वृर्ति के होने के कारण वर्ष 1985 मे ही श्री सनातन धर्म सभा से जुड़ गये और वर्ष 2000 मे उनको सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप का उपाध्यक्ष बनाया गया तथा उनकी कार्य क्षमता और लगन तथा मेहनत को देखते हुये उसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तैनात किया गया। उन्होने 2000 से लेकर अब तक केके महाजन, रोशन लाल मित्तल, सुधीर गुप्ता के अध्यक्ष होते हुये सभा की 20 वर्ष की सेवा बतौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष निभाई और सनातन धर्म सभा के हर ऐक अहम निर्णय मे विशेष भूमिका निभाई। अपने अच्छे व्यवहार और मधुर वाणी के द्वारा वह सनातन धर्म सभा और अपने सरकारी सेवा काल मे सभी के चहेते बने। इस मौके पर शाहपुरकंडी बांध परियोजना के कर्मचारियों ने अपने संबोधन मे भावूक हो कर उनकी जम कर तारीफ की और आने वाले समय के लिये शूभ कामनाए दी। इस मौके पर डवीजन की ओर से उनको शाहपुर कंडी बांध परियोजना का स्मृति चिंह और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लखविंदर सिंह, सुृरिंदर कुमार, विवेक राज, मनोहर लाल कालरा, राजेंद्र शर्मा, शिव प्रकाश, धीरज पटियाल, सुनील मुझाल, जतिंदर कुमार, रवि कुमार, प्रेम चंद, जोगा सिंह, संदीप स्याल, डा रोहित कालरा, पलपिंदर सिंह, पवन पटवारी, मोहित खोसला, स्वीटी अरोड़ा, पिंक्की शर्मा, ममता शर्मा के इलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
News
- ਡੇਅਰੀ ਵਿਕਾਸ ਵਿਭਾਗ ਵਲੋਂ 2 ਹਫਤੇ ਡੇਅਰੀ ਸਿਖਲਾਈ ਕੋਰਸ 10 ਮਾਰਚ ਤੋਂ
- ਵਿਧਾਇਕ ਜਿੰਪਾ ਨੇ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਨਗਰ ਦੁੱਧ ਉਤਪਾਦਕ ਸਭਾ ਦੇ 61 ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੂੰ ਵੰਡੇ 9.64 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੇ ਬੋਨਸ ਚੈੱਕ
- ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ’ਚ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਇੰਟਰਨਸ਼ਿਪ ਸਕੀਮ ਲਾਗੂ, ਦੇਸ਼ ਦੀਆਂ ਟਾਪ 500 ਕੰਪਨੀਆਂ ਵਿੱਚ ਆਫ਼ਰ
- #BALAM_BALWINDER : पंडित मोहन लाल एसडी काॅलेज फाॅर विमेन, गुरदासपुर ने 3- स्टार रेटिंग प्राप्त कर राज्यभर में प्राप्त किया दूसरा स्थान
- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਮਧੂ ਮੱਖੀ ਪਾਲਣ ਦੇ ਧੰਦੇ ਨੂੰ ਹੁਲਾਰਾ ਦੇਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ: ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜਾ ਗਿੱਲ
- #DGP_PUNJAB : POLICE BUSTS DRUG SMUGGLING NETWORK OPERATED BY USA-BASED SMUGGLER, 23KG HEROIN RECOVERED

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp