EX MP. VIJAY SAMPLA : भारत रत्न डॉ० बी०आर०अंबेडकर जी का प्रीनिर्वाण  दिवस के मौक़े ‘’समरसता दिवस’’ पर एक सैमिनार करवाया जा रहा

HOSHIARPUR : (BUNTY) भारत रत्न डॉ० बी०आर०अंबेडकर जी के प्रीनिर्वाण दिवस पर निम्नलिखित कार्यक्रम    श्री मान / श्रीमती  जय भीम, देश के संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ० बी०आर०अंबेडकर जी का प्रीनिर्वाण  दिवस के मौक़े ‘’समरसता दिवस’’ पर एक सैमिनार करवाया जा रहा है।

इस में मुख्य वक्ता के रूप में 1.   डा०सिकंदर कुमार वाइस चांसलर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी 2.   अशोक एस मेंडे वाइस चेयरमैन  डा० अंबेडकर फ़ाउंडेशन नई दिल्ली 3.   डा० बृजेश कुमार  HOD. Law Dept रीजनल सेंटर, पंजाब यूनिवर्सिटी, होशियारपुर अपने विचार रखेंगे।

प्रोग्राम का विवरण निम्नलिखित अनुसार है।  स्थान:- शिराज़  होटल होशियारपुर तिथि :-  ‪6‬ ‪दिसंबर‬ ‪2019‬ समय :- ‪3 बजे‬ ‪दोपहर‬ आपसे निवेदन है कि उपरोक्त कार्यक्रम में अपने प्रतिनिधि को भेजकर इस कार्यक्रम की कवरेज करवाई जाए। आपके आने से व आपके आशीर्वाद से हमारी संस्था को सामाजिक सेवा करने के लिए और हिम्मत और प्रेरणा मिलेगी।

धन्यवाद सहित   निवेदन  विजय सांपला

Related posts

Leave a Reply