Latest News: तीक्ष्ण सूद ने की आप के खिलाफ CBI जांच की मांग

होशियारपुर पॉवरकॉम के एक अतरिक्त चीफ इंजीनियर व लाईन मैन  को 50 हजार रुपए रिश्वत लेने के लिए  में पकड़ा गया तब भी कर्मचारियों ने जबरी पार्टी फण्ड लेने के आरोप लगाए थे।   वैसे भी इस केस में किसी अन्य कर्मचारी को उस पद पर बैठाने के लिए यह नाटक रचा गया था जो अपने आप में घोटाले कम नहीं ।  श्री सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार खत्म करने के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं ,

सबसे पहले मुख्यमंत्री  ने स्वयं अपने ही मंत्री विजय सिंगला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर उन्हें मंत्रिमडल से एक तरफ कर दिया , परन्तु पार्टी व सरकार में उसकी स्थिति जैसे की तैसे ही बनी हुई  हैं।  उसके बाद भी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर भ्र्ष्टाचार  के आरोप लगे तथा  अन्य पार्टियों के भी कई मंत्रियों और विधायकों पर भी भ्रष्टाचार विरोधी केस दर्ज करके मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुरे देश में वाहवाही लूटने की कोशिश कि परन्तु सरकार की कमजोर पकड़ के कारण एक-एक करके सभी केसो के अपराधी  अदालतों से छूट रहे हैं।  

हाल ही में भगवंत मान द्वारा जनता के लिए जो मोबाइल तथा वाट्सएप्प नंबर भ्रष्टाचारीओं को पकड़ने के लिए जारी किया था खबर हैं कि वह भी काम नहीं कर रहा।  आम आदमी पार्टी दिल्ली में भी एक्साइज घोटाला, शीश महिल घोटाला , जल  सप्लाई बोर्ड घोटाला आदि बड़े-बड़े स्कैण्डलों में लिप्त नजर आ रही हैं।  पंजाब में दिल्ली चुनावों के लिए सरकारी कर्मचारिओं के माध्यम से बड़े-बड़े फण्ड इकठे करना केवल निंदनीय ही नहीं परन्तु चौकाने वाला गंभीर मामला हैं ,

3654

Related posts

Leave a Reply