4 वर्ष बीत जाने के बाद भी विधवा को नहीं लगाई फैमिली पेंशन,कई बार बैंक के चक्कर काट चुकी है अपाहिज व्यासो देवी

मृतक पति के पीपीओ आर्डर में पत्नी का नाम शामिल नहीं हैं यह कह कर बैंक अधिकारीयों ने झाड़ा पल्ला

सुजानपुर 28सितंबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : अपने पति की मौत के बाद पति की सरकारी फैमिली पेंशन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी एसबीआई बैंक सुजानपुर द्वारा नहीं लगाई गई। जिसके कारण विधवा सीनियर सिटीजन व्यासो  देवी निवासी कालाचक की ओर से बैंक के कई चक्कर लगाने के बाद भी बैंक अधिकारियों की ओर से उनकी फैमिली पेंशन नहीं लगाई गई हैै।उन्होंने कहा कि उनका पति ध्यानचंद सेंटर गवर्नमेंट विभाग रेल्हैड पेट्रोलियम डिपो पठानकोट से अगस्त  1988 को रिटायर हुए थे जबकि उनके पति की मृत्यु 28 अगस्त 2016 में हो गई उनका पति ध्यानचंद एसबीआई बैंक सुजानपुर से अपनी पेंशन लेता था उसने बताया कि पति के मौत के बाद उसने बैंक में जाकर पीपीओ की फोटो कापी आधार कार्ड, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र बैंक अधिकारियों को लिखत रूप में दिया गया था। उसके बाद बैंक में कई चक्कर लगाने के बाद अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिसके कारण उसकी फैमिली पेंशन 4 साल बीत जाने के बाद भी उनको नहीं लगी है। व्यासो देवी ने कहा कि उनकी आयु 80 वर्ष है तथा वह बाकर से चलती है लेकिन इस तरफ ना तो संबंधित विभाग तथा ना ही किसी बैंक अधिकारियों ने मेरी तरफ ध्यान नहीं दिया है। उसने बताया कोई भी सरकारी पेंशन धारक कि अगर मृत्यु हो जाती है तो फैमिली पेंशन उसी वक्त उसकी पत्नी को लग जाती है लेकिन संबंधित विभाग तथा बैंक की लापरवाही के कारण मेरे को आज तक पेंशन मेरे पति की सरकारी नहीं लगी है उन्होंने कहा कि अब हम इंसाफ लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा उन्होंने केंद्र सरकार पंजाब सरकार जिला प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों ने अभी तक उनकी सरकारी पेंशन उनके पति की नहीं लगाई है उनके खिलाफ कार्रवाई करके उनको इंसाफ दिया जाए।       

मृतक पेंशनर के पी पी ओ आर्डर में पत्नी व्यासो देवी का नाम ही नहीं : बैंक मैनेजर अवतार सिंह

इस संबंधी जब बैंक मैनेजर अवतार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक पेंशनर के विभाग की ओर से जो पीपीओ जारी किया गया था। उसमें मृतक पेंशनर की पत्नी व्यासो देवी का नाम नहीं है।जिसके कारण अभी तक  फैमिली पेंशन नहीं लगी है उक्त महिला के फैमिली पेंशन संबंधी संबंधित विभाग के हेड ऑफिस इलाहाबाद को लिखकर भेजा गया है।विभाग की ओर से फैमिली पेंशन का पीपीओ जारी होने के बाद पेंशन जारी हो पाएगी।   

Related posts

Leave a Reply