LATEST: फाइनांसर ने अपनी पत्नी व मासूम बच्चे को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली

अमृतसर : शहर के मकबूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आती गुरु तेग बहादुर कालोनी में एक फाइनांसर ने  अपनी पत्नी व मासूम बच्चे को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली।

मृतकों की पहचान विक्रमजीत सिंह, उसकी पत्नी यादकिरनदीप कौर और मासूम वरसिरत के तौर पर बताई गई है। इस घटना के बाद पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी लगा है, लेकिन कोई अधिकारी इस बारे में खुलकर बताने को तैयार नहीं। दूसरी तरफ इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि कारोबार में भारी नुकसान की वजह से वह बेहद परेशान था।

Related posts

Leave a Reply