दसूहा में बिजली के शार्ट सर्कस से मनियारी की दुकान में पांचवीं मंजिल पर लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

दसूहा 14 दिसंबर (चौधरी) : दसूहा में बिजली के शार्ट सर्किट से पांच मंजिली मनियारी की दुकान महाजन गिफ्ट सैंटर में आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। दसूहा उच्ची बस्सी व होशियारपुर से आई फायर ब्रिगेड ने करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए दुकान मालिक यशपाल ने बताया कि दसूहा माता रानी चौक में स्थित उनकी महाजन गिफ्ट सैंटर की दुकान है। रात ढाई बजे के करीब राधे चौपाटी वालों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान पर आग लगी हुई है।

जिस पर वह तुरंत दुकान पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को इस संबंधी सूचित किया। आग इतनी बढ़ गई कि उच्ची बस्सी ,होशियारपुर से भी फायर ब्रिगेड मंगवाई गई । मगर आग के कारण अंदर पड़ा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि यह उनके सीजऩ के दिन हैं । इसलिए सामान भी बहुत ज्यादा था नुक्सान का पूरा अनुमान तो बाद में ही लगाया जा सकता है।

Related posts

Leave a Reply