टांडा में मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराई,पांच लोग हुए गंभीर जख्मी


टांडा / होशियारपुर 26 अक्टूबर (चौधरी) : जिला होशियारपुर के अधीन पड़ते टांडा के साथ लगते चौलांग टोल प्लाजा के नजदीक हाईवे पर मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में हुए एक कार हादसे में 5 लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल हुए सभी लोगों को टांडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे में कार सवार और मोटरसाइकल सहित कुल 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।सभी घायलों में कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्य बताए जा रहे हैं।

इस घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व घटना संबंधी जाँच में जुट गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल सवार को बचाते समय कार के नियत्रंण खोने से सड़क के साथ लगते डिवाइडर से टककरा गई।

इस हादसे में कार में सवार लोग जिनकी पहचान राजन शर्मा पुत्र सुरेश कुमार,उसकी पत्नी सुमन बाला, उसका चचेरा भाई रवि शर्मा पुत्र धर्मपाल,सरोज कुमारी पत्नी मनजीत सिंह और मोटरसाइकिल सवार सुखविन्दर सिंह पुत्र मेहर सिंह के रूप में हुई है जिनका टांडा के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Reply